अनूप नारायण सिंह
पटना।अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल का द्वितीय वार्षिकोत्सव संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश जी,बिहार प्रदेश संगठन महामंत्री सौरभ भारती पासवान के नेतृत्व में दानापुर में मनाया गया। संगठन के वार्षिकोत्सव पर केक काटकर यह संकल्प लिया गया कि बिहार के 38 जिले में इस संगठन का 6 माह के अंदर विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर सौरभ भारती ने कहा कि यह संगठन राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहा है। यह छोटे छोटे व्यवसायियों से लेकर बड़े व्यवसायियों को को एक मंच पर लेकर आया है। उन्होने कहा कि
हमारा संकल्प है कि फुटपाथ पर एवं फेरी लगाकर व्यवसाय करने वाले छोटे पूजी वाले व्यवसायियों का सशक्तीकरण करना आवश्यक है अगर व्यपारियों को संकल्पित होना है तो निचले पैदान पर कार्य कर रहे गरीब व्यपारियों का हित ही संगठन का मुल उद्देश्य है.आयोजित कार्यक्रम में बिहार के मशहूर लिट्टी चोखा पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। संगठन के प्रदेश महामंत्री स्वीटी पंडित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधीर कुमार विकी कुमार प्रदेश अधिवक्ता सेल के अमित कुमार विकास कुमार समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।