निधि प्रकाश के जयंती के उपलक्ष में पूरे परिवार के लोगों ने तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया।।
0
أغسطس 20, 2022
शाहपुर पटोरी प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर सूरत तारा गांव में स्वर्गीय निधि प्रकाश शिवम का जयंती समारोह पर पुष्प अर्पित किया गया. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर सूरत तारा गांव के रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक देवकीनंदन प्रसाद राय के पुत्र निधि प्रकाश शिवम का पूरे परिवार के लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित की। वही उनके परिवार के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा को शांति मिले इसको लेकर ईश्वर से प्रार्थना भी की। बताते चलें कि दिवंगत अभियंता निधि प्रकाश का जन्म 20 अगस्त 1995 को हुआ था उनकी आकस्मिक निधान 21 सितंबर 2021 को हो गई थी जो पूरे परिवार में शोक की लहर अभी भी बनी हुई है। विदित हो कि निधि प्रकाश इंजीनियरिंग करने के बाद वैशाली जिले के एक गोरमेंट हॉस्पिटल में स्वास्थ्य कर्मी के रूप में तैनात थे उनकी आकस्मिक निधन के बाद पूरा परिवार में शोक की लहर बनी हुई थी। हसनपुर सूरत गांव में पूरा परिवार के लोगों ने इकट्ठा होकर निधि प्रकाश का जयंती के उपलक्ष में उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया है।