अपराध के खबरें

बेटे की शादी कटी तो इसकी जिम्मेवारी सीबीआई पर कहा राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने

संवाद 

पटना। मुझे सीबीआई पर तरस आती है कि कैसे लोगों की कही सुनी बातों में आकर उसने मेरे यहां छापा मारा 15 घंटे तक मेरे घर पर मेरे ठिकानों पर मेरे कार्यालय पर छापेमारी होती रही और पूरे छापेमारी के दौरान महज दो लाख सतर हजार के करीब रुपए सीबीआई के हाथ लगे जिसमें ₹1 लाख मेरे बेटे की सगाई के शगुन का था बाकी का पैसा पत्नी का और घर खर्च का था। सीबीआई ने मेरे यहां रेड कर कर मेरी छवि को धूमिल किया अभी तक बाजार में इस तरह का माहौल था कि सुनील कुमार सिंह धनकुबेर है मेरा बहुत सारा काम लोगों के इसी वहम पर हो जाता था लेकिन अब पूरी दुनिया को पता चल गया इतना बड़ा नाम होने के बावजूद घर में कुछ नहीं है इससे अब मुझे डर सता रहा है कि कहीं जहां मेरी बेटी की शादी होने वाली है लड़की वाले ना भाग जाए मेरे बेटे की शादी कटती है तो इसकी जिम्मेवारी सीबीआई पर होगी यह बातें राजद के विधान पार्षद सह बिस्कोमान चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने एक विशेष साक्षात्कार में कही। उन्होंने कहा कि सीबीआई जैसी प्रतिष्ठित संस्था को केंद्र सरकार ने अपना तोता बना रखा है उनके यहां जो छापेमारी हुई वह गलत जानकारी के अभाव में हुआ सीबीआई के अधिकारियों ने उनके घर में आटा चावल के ड्रम को पलटा घर में रखी भगवान की मूर्तियों को तलाशा बाथरूम की छत को तोड़ा बावजूद इसके उनके हाथ कुछ नहीं लगा उनके बिस्कोमान के कार्यालय से भी बहुत सारे कागजात उठाकर ले गए पर कहीं ₹1 की गड़बड़ी नहीं है उन्होंने कहा कि कोषाध्यक्ष का मतलब लोगों को लगता है धनकुबेर जबकि उनकी पार्टी वर्षों से विपक्ष में रही है पार्टी का खर्चा विधायकों द्वारा दिए जाने वाले अनुदान और सदस्यता अभियान से चलता है। सीबीआई के अधिकारियों से लगातार सवाल पूछते रहे कि जो चार विधायक राजद में शामिल हुए हैं उन्हें कितना पैसा दिया गया है जो लोग राजद से राज्यसभा के सांसद बनते हैं वह कितना पैसा देते हैं उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो के परिवार का करीबी होने का मतलब राजदार होना नहीं है वह अपने काम से काम रखते हैं सीबीआई वालों ने पूछा कि राबड़ी देवी आप को राखी बांधते हैं तो उन्होंने कहा कि आज थोड़े बनती है 15 वर्षों से बांधती है उस परिवार से भावनात्मक रिश्ता है पर जितने सवाल आपके हैं उसका कोई जवाब नहीं है रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में यह छापेमारी हुई थी बावजूद इसके सुनील कुमार सिंह के घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ बातचीत के क्रम में सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सीबीआई चाह रही थी कि वह कुछ ऐसा बोल जाए जिससे तेजस्वी यादव को लपेटा जाए उन्हें तोड़ने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए गए थे। पर मैं ईमानदार आदमी हूं झूठ नहीं बोलता और ईमान का पक्का हूं जो नहीं जानता नहीं जानता और जिस किसी ने भी मेरे बारे में जानकारी दी थी वह पूरी की पूरी जानकारी गलत थी। सुनील कुमार सिंह ने कहा लालू जी और तेजस्वी जी के करीबियों को सीबीआई बेवजह को के परेशान करना चाहती है केंद्र सरकार सीबीआई ईडी व अपनी अन्य एजेंसियों के माध्यम से विरोधियों को कुचलना चाहती है पर बिहार से आगाज हो चुका है ना हम डिगने वाले हैं ना डरने वाले हैं हर अन्याय का जवाब दिया जाएगा हमारी आस्था संविधान में है कानून में है हम कानून का सम्मान करते हैं पर अन्याय का विरोध होता रहेगा। एक सवाल के जवाब में सुनील कुमार सिंह ने कहा कि तेजस्वी जी से पूरे बिहार की जनता को आशा है उन्होंने जो वादा किया है बिहार की जनता से भयमुक्त समाज बेरोजगारों को रोजगार सिंचाई दवाई और कमाई के मुद्दे पर कभी समझौता नहीं किया जाएगा। सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वे साल में दर्जनों बार विदेश जाते हैं क्योंकि वे कई सहकारी समितियों में है राष्ट्रीय स्तर पर सभी सहकारी समितियों में वह है। बिस्कोमान जैसे मृतप्राय संस्थान को उन्होंने जीवनदान दिया है यह बिहार की जनता जानती है कि बिस्कोमान से जो खाद बिकता है ₹1 कोई ज्यादा नहीं ले सकता जब कभी जिस रूप में लोगों की सेवा करने का मौका मिला है पूरी इमानदारी और तत्परता से लोगों की सेवा में तत्पर रहा हूं केवल सुनील कुमार सिंह ही नहीं बिहार में लाखों लोग राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार के प्रिय हैं करीबी हैं तो क्या इसका मतलब यह है कि सीबीआई उन तमाम लोगों के घर छापामारी करेगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live