राजद विधान पार्षद सह बिस्कोमान चेयरमैन सुनील कुमार सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बाद राजपूत समाज के बड़े चेहरे है। कई बड़े राजपूत राजनीतिक दिग्गजों को इन्होंने पार्टी से जोड़ा है। बिस्कोमान के साथ ही साथ सुनील कुमार सिंह देश की सभी अग्रणी कोपरेटिव में प्रतिष्ठित पद पर हैं। महागठबंधन की सरकार में सुनील कुमार सिंह को संभावित मंत्री के रूप में माना जा रहा था पार्टी संगठन में उनका समर्पण किसी भी नेता से ज्यादा था राजद सुप्रीमो के परिवार के करीबी भी थे बावजूद इसके इन्होंने खुद मंत्री पद के लिए सुधाकर सिंह का समर्थन कर एक मिसाल कायम की। राजनीति में ऐसी सुचिता और मिशाल कम ही देखने को मिलता है राजद कोटे से कृषि मंत्री बनाए गए सुधाकर सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र हैं।।टीम तेजस्वी के अहम सदस्य सुनील कुमार सिंह कहते हैं की पद से कद नहीं बढ़ता पार्टी है संगठन है तो हम सभी हैं मैंने कभी कोई पद नहीं मांगा है मैं पार्टी का एक निष्ठावान कार्यकर्त्ता हूं मेरी क्षमता और योग्यता के अनुसार पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं पूरी ईमानदारी से काम करता हूं। प्रदेश अध्यक्ष जगता बाबू हम सबों के अभिभावक हैं उनके पुत्र सुधाकर सिंह योग्य कर्मठ और इमानदार व्यक्ति हैं बिहार के कृषि मंत्री के रूप में वे बेहतर कार्य करेंगे। राजद ने राजपूत समाज को मान सम्मान देने में कोई कटौती नहीं की, बात चाहे पार्टी के प्रदेश की कमान सौंपने की बात हो या विधानसभा लोकसभा चुनाव में इस समुदाय को उचित प्रतिनिधित्व देने की। बिहार की राजनीति में वोट प्रतिशत के मामले में राजपूत समुदाय की अहम भूमिका है उन्होंने इस समुदाय को राजद में उचित मान सम्मान देने के लिए नेता तेजस्वी यादव को बधाई भी दी। सुनील कुमार सिंह ने कहा कि कुछ लोग हैं जो सिर्फ कयास लगाते रहते हैं उन्हें खुद नहीं पता कि वह कब मंत्री पद की दौड़ में थे वह बिस्कोमान के चेयरमैन है पार्टी ने उन्हें विधान पार्षद बनाया है पार्टी के कोषाध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण कार्य दिया है राजद कार्यकर्ताओं की पार्टी है यहां सर्वजन के हित में फैसले लिए जाते हैं समाज को जोड़ने वंचित दबे कुचले वर्ग की राजनीति होती समाज में समानता के भाव से कार्य किए जाते हैं सभी जातियों को उचित प्रतिनिधित्व देने की कोशिश होती है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की सरकार बनते ही जो फैसले किए हैं उसके दूरगामी परिणाम होंगे उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए भी गाइडलाइन जारी किया है तो मंत्री बने नेताओं को भी विवादो से दूर रहने अपने से बड़े उम्र के कार्यकर्ताओं से पैर नहीं छुवाने मंत्री बनने के बाद नई गाड़ियां नहीं खरीदने मुलाकातों से शिष्ट और संयम के साथ मिलने गुलदस्ता की जगह कॉपी और कलम लेने का गाइडलाइन जारी किया है। उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी भागीदारी उसको उतनी दावेदारी के तर्ज पर राजद ने अपने कोटे के मंत्री मंडल में सभी जातियों और सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व दिया है। बिहार में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने उद्योग धंधों के क्षेत्र में बड़ी पहल करने शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू करने जैसे अहम मुद्दों पर सरकार प्राथमिकता के आधार पर काम कर रही है बिहार के युवा तुर्क नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि जो वादे उन्होंने बिहार के जनता से किए हैं उसे हर हाल में पूरे किए जाएंगे।