संवाद
बिहार के दरभंगा में पुलिस पर हमला हुआ है. जिसमें होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई. घटना जिले के बेनीपुर इलाके के नेहरा ओपी के नेहरा गांव की है.जहां पुलिस अतिक्रमण खाली करवाने गई थी.इसी दौरान ग्रामीणों ने हमला कर दिया.ग्रामीणों द्वारा किए गए पत्थर बाजी में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई.मृतक का नाम तेज नारायण सिंह है.जो बिरौल दंगा नियंत्रण वाहन के चालक थे।।