पटना। अश्लीलता का दंश झेल रही भोजपुरी में मधुर संगीत का आनंद उठाना है तो सुनिए जूनियर रवि किशन के नाम से मशहूर बिहार के चर्चित गायक
जूनियर रवि किशन उर्फ रवि शास्त्रीऔर पुनीता प्रिया की आवाज मेंभाई-बहन का अनोखा त्यौहार रक्षाबंधन है जिसे गीत पिंकू बाबा संगीत ए बी गुप्ताऔर रिलीज एमआरआर फिल्म के माध्यम से किया गया है जो इस वर्ष की काफी खूबसूरतऔर परिवारिक गीत है। रवि स्त्री करता है कि इस गीत को लोगों ने काफी पसंद किया है इसका वीडियो भी जारी किया गया उन्होंने कहा कि भोजपुरी में साफ-सुथरी गीत संगीत के भी दर्शक वर्ग है जो अब खुलकर सामने आ रहे हैं उनका प्रयास रहता है कि भोजपुरी के ऐसे दर्शकों और श्रोताओं के लिए पर्व त्यौहार के गीत तो बनाए ही जाए साथ ही साथ लोकगीतों को भी प्रमोट किया जाए इसी कड़ी में इस गीत को उतारा गया है जिसका काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।