अपराध के खबरें

लोजपा अध्यक्षा के साथ के पीड़िता नेहा ने डीजीपी से मिलकर न्याय की लगायी गुहार



नवादा से आलोक वर्मा की रिपोर्ट
कौआकोल (नवादा) : लोजपा (रामविलास)के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा शोभा सिन्हा पासवान के नेतृत्व में महिलाओं की सात सदस्ययी टीम पुलिस मुख्यालय पटना जाकर पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल से किया मुलाकात । इस टीम के साथ सरौनी ग्राम की पीड़िता नेहा भी थी । महिलाओं ने डीजीपी से मिलकर कौआकोल थानाक्षेत्र के सरौनी की नेहा के साथ हुई पुलिसिया बर्बरता का अवगत कराया । पीड़िता नेहा पासवान ने पुरे मामले में विस्तार पूर्वक डीजीपी को रखा ।
आपको बताते चलें कि जुलाई महीने में किसी मारपीट के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के नाम पर शिव बालक पासवान के घर कौआकोल थानाध्यक्ष एवं डीएसपी ने 18 से 20 की संख्या में पुलिस बल के साथ रात 12:30 बजे घर का दरवाजा तोड़कर घर में रही मां और दो बहन के साथ दुर्व्यवहार किया । वहीं एक युवती नेहा पासवान उम्र लगभग 25 वर्ष के साथ बिना महिला पुलिस के रहे पुलिस वालों ने बेरहमी पूर्वक मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए और भद्दी- भद्दी गालियां दी गयी थी । इतना हीं नहीं नेहा को घसीटते हुए छत पर ले गया । नेहा का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बिना महिला पुलिस के किसी को घर के अंदर आने से मना कर दिया था । बावजूद दीवार से कूदकर अंदर आया और किवाड़ तोड़कर पुलिस ने बर्बरता दिखाया । इस घटना का चहुंओर निंदा किया गया, लोजपा नेता चिराग पासवान समेत कई नेता घटना सुनकर पहुंचे और कार्रवाई करवाने का भरोसा दिलाया । नेहा ने न्याय के लिए एसपी और डीएम से भी मिलीं लेकिन उसे अभी तक न्याय नहीं मिला । आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं । न्याय के लिए नेहा व उनके परिवार दर- दर की ठोकरें खा रहीं है । मंगलवार को वह लोजपा नेत्री के साथ डीजीपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है । वहीं डीजीपी ने उन्हें अविलंब कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live