मिथिला हिन्दी न्यूज :- बड़ी खबर समस्तीपुर से है जहां सदर अनुमंडल क्षेत्र में एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है. यहां एक परिवार के चार सदस्यों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है जिससे पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है.जानकारी के अनुसार महिला चंपा देवी शनिवार की सुबह वह अपने बच्चों के साथ शौच पर गई. तभी एक बच्चा तालाब में गिर गया और डूबने लगा. उसे बचाने के चक्कर में दूसरे बच्चों और फिर महिला ने भी तालाब में छलांग लगा ली. इसके बाद एक-एक करके चारों तालाब में डूब गए.घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.