झारखंड के सीएम हेंमत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रदद् कर दी गयी है. सदस्यता रद्द होने के बाद झारखंड में एक बार फिर से राजनीतिक संकट गहरा गया है. राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा हो रही है कि आखिर अब सीएम की कुर्सी पर कौन विरजमान होंगे। आपको बता दें रांची जिला के अनगड़ा मौजा में खनन लीज पट्टा के मामले में हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द कर दी गयी. बीजेपी ने इसकी शिकायत राज्यपाल से की थी. जिसके बाद राज्यपाल ने मामले को निर्वाचन आयोग भेज दिया था. निर्वाचन आयोग में करीब दो महीने तक सुनवाई चली. 18 अगस्त को सुनवाई पूरी होने के बाद निर्वाचन आयोग ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल को अपना मंतव्य भेज दिया है. जिसमें हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द करने की अनुशंसा की गयी है.