अपराध के खबरें

महागठबंधन सरकार में मंत्री बने सुमित सिंह सोनपुर में मना जश्न

अनूप नारायण सिंह 
सोनपुर।बिहार में महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री बनाए गए सुमित कुमार सिंह के मंत्री बनने पर उनके ससुराल सोनपुर के बरबट्टा में जश्न का माहौल है। विदित हो कि दो साल में दुबारा मंत्री बने हैं सुमित कुमार सिंह एनडीए सरकार में भी विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री ही थे तथा पुनः नए मंत्रिमंडल में भी उन्हें उसी विभाग का मंत्री बनाया गया है। मंत्री सुमित कुमार सिंह का ससुराल सोनपुर के बरबट्टा गांव में राजा साहब के नाम से मशहूर स्व बाबू लगन देव सिंह के घर है उनकी पोती सपना सिंह के साथ सुमित सिंह का ब्याह हुआ है उनके ससुर ओम कुमार सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता है। पिछली सरकार में सुमित कुमार सिंह सारण जिले के प्रभारी मंत्री भी थे इस कारण से सोनपुर समेत पूरे सारण जिले में उनके समर्थकों में उत्साह व्याप्त है सुमित कुमार सिंह के ससुर व वरीय अधिवक्ता ओम कुमार सिंह ने कहा कि सुमित कुमार सिंह बिहार के यूथ आईकॉन है युवा राजनीति में उनका भविष्य उज्जवल है समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की ताकत है यही कारण है कि बिहार विधानसभा के इकलौते निर्दलीय विधायक हैं उन्होंने अपने क्षेत्र चकाई समेत जमुई जिले के विकास में अहम भूमिका अदा की है। अपने आवास पर जुटे समर्थकों को ओम कुमार सिंह ने मिठाई भी बांटी । सुमित कुमार सिंह को बधाई देने वाले में कुमार दीप कुमार सिंह, युवराज सिंह राज सिंह ऋतुराज सिंह मंत्री सुमित कुमार सिंह के मीडिया प्रभारी अनूप नारायण सिंह प्रमुख है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live