नरहट (नवादा):मोहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में नरहट प्रखण्ड में नरहट एवं सीतामढ़ी पुलिस पदाधिकारी के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाध्यक्ष सरफराज ईमाम ने बताया कि फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को भय मुक्त वातावरण में, शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाई चारे के साथ त्योहार मनाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वाले शरारती तत्व के लोगों को किसी भी कीमत में बक्शा नही जाएगा। आपको बता दें कि मोहर्रम का त्योहार मंगलवार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। पुलिस प्रशासन मोहर्रम पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में जुटे हुए हैं। तजिया कमिटी के सदस्य एवं गण्यमान्य, वुद्धिजीवी, समाजसेवी के साथ पूर्व में शांति समिति की बैठक कर लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का त्योहार को सम्पन्न कराने की सहयोग की अपील कर चुके हैं।