मिथिला हिन्दी न्यूज :- आज के समय में सभी चीजें डिजिटल हो गई है. आप अपने घर बैठे-बैठे इंटरनेट के माध्यम से कुछ भी चीज बुक कर सकते है. ऐसे ही जब आपको ट्रेन से ट्रैवल करना होता है. तो आप कई महीनों पहले ही अपना टिकट रिसर्व करवा लेते है. लेकिन अगर आपको इमरजेंसी में कहीं जाना होता है, तो आप रेल्वे स्टेशन पर भी तत्काल में टिकट ले सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब आपको रेल्वे पर टिकट काउन्टर आपको नहीं देखने को मिलेंगे. जी हाँ रेलवे इस साल के अंत तक करीब 300 रेलवे स्टेशन पर से चरणबद्ध तरीके से काउन्टर को बंद करने की तैयारी में है.हालांकि रेल मंत्रालय (Ministry of Railway) ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है। मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि रेलवे की टिकट काउंटर बंद करने की कोई योजना नहीं है। हालांकि रेलवे ने ठेके पर जनरल टिकट कटवाना पहले ही शुरू कर दिया था। यानी जनरल टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को रेलवे स्टेशन के बुकिंग केंद्र जाने की जरूरत नहीं है। इन्हें जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवा केंद्र नाम दिया गया है। यात्री मात्र एक रुपया अतिरिक्त देकर इनसे टिकट खरीद सकता है और सीधे प्लेटफॉर्म पर जा सकता है। कोरोना काल के बाद से इस सेवा को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब इन्हें फिर से बहाल कर दिया गया है।