नवादा : आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मुख्य राजकीय समारोह हरिश्चन्द्र स्टेडियम में उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा के द्वारा झंडातोलन कर झंडे को सलामी दी गयी। इस अवसर पर जिला में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पदाधिकारियों/कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर जिलाधिकारी नवादा के द्वारा सम्मानित किया गया। लेकिन जिले के प्रखर समाजसेवियों , बुद्धिजीवियों एवं पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट कार्य को नजरंदाज किया गया है ।
नवादा जिला आईरा इंटरनेशनल पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन हर अच्छे कार्यों एवं आवश्यक मौके पर शांति समिति की बैठक बुलाती जिसमें समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों एवं पत्रकारों का सहयोग लेती है । पत्रकारों के साथ बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसी भी सूचना को जनमानस तक पहुंचवाते हैं । त्योहार हो या अन्य उत्सव ,प्रशासन को समाजसेवी एवं पत्रकार आगे आकर सहयोग करते है । कोरोना काल हो अन्य संकट की घड़ी हो हर मौके जिले के समाजसेवी एवं पत्रकार निस्वार्थ भाव से बिना वेतन और बिना अपने लाभ शुभ के सड़क पर आकर जनसेवा कर जिला प्रशासन को मदद किया है । विभागीय कहां कमी है, क्या सरकारी कार्य जिले में धरातल पर हुआ , क्या कार्य लीपापोती कर दिया गया और कहां विकास की रोशनी नहीं पहुंचा है । हर वक्त पत्रकार समाज का आईना बनकर अपने बेबाक पत्रकारिता करते हैं और समाजसेवी कदम से कदम मिलकर सहयोग करते हैं। यहां तक कि आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मुख्य राजकीय समारोह हरिश्चन्द्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को इलेक्ट्रिक/ प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया को सूचना जनसंपर्क कार्यालय द्वारा कहा गया कि कार्यक्रम का प्रसारण करें । ताकि जिले की उपलब्धियां जो मिली, जिले जिलाधिकारी महोदया द्वारा अपने भाषण में बताया जाएगा वो जन- जन तक पहुंचे । लेकिन सम्मान की बात जब आती है ,तो जिला प्रशासन सिर्फ अपने विभागीय लोगों को हीं पीठ थपथपती है और सम्मानित करती है । यह पत्रकारों और समाजसेवियों के साथ बेईमानी है ।