फोन नं :- 9430048217
हिसुआ(नवादा): सोमवार को हिसुआ नगर परिषद कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन हिसुआ विधायक नीतू कुमारी ने किया। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा लागू योजना के तहत हिसुआ नगर परिषद में आरटीपीएस काउंटर की शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन हिसुआ विधायक नीतू कुमारी ने विधिवत किया। आरटीपीएस काउंटर के चालू हो जाने से हिसुआ नगरवासियों को अब प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रंखड़ कार्यालय के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाएगी। हिसुआ नगर क्षेत्र के लोग अब जाती, आय, आवासीय, ओबीसी, एनसीएल, ईडब्ल्यूएस आदि प्रमाण-पत्र आदि प्रमाण पत्र सीधे नगर परिषद कार्यालय में ही बनवाएंगे। नगर क्षेत्र के लिए अलग आरटीपीएस काउंटर शुरू हो जाने से हिसुआ प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर का वर्क लोड कम जाएगा। नगर क्षेत्र के लिए अलग एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग काउंटर होने से लोगों को प्रमाण पत्र बनवाने में आसानी होगी एवं बने प्रमाण पत्र को नियत तिथि पर देने में भी सहूलियत होगी। मौके पर उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर पर होने वाले सभी सुविधाएं रहेगी। सिर्फ दाखिल खारिज का काम प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस से होगा। मौके पर हिसुआ विधायक नीतू कुमारी समेत कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, प्रधान लिपिक बिनोद नंदक्यूलियार, टैक्स दरोगा सत्य सिंधु शरण, आजीविका प्रभारी विकास कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद पवन कुमार गुप्ता, असगर अली, मनोज कुमार, मधुसूदन चौधरी आदि उपस्थित थे।