संवाद
बूढ़ा पहाड़ पर माओवादियों के इलाके में पुलिस कैंप बनेगा।नक्सलियों के गढ़ बूढ़ा पहाड़ में पुलिस कैंप उन इलाकों में लगाया जाएगा। जहां पर माओवादी अपना कैंप चलाते थे। सुरक्षाबलों का कैंप लगाने की पहल के बाद जल्द ही बूढ़ा पहाड़ नक्सल मुक्त होगा। यह पुलिस कैंप बूढ़ा पहाड़ के झींकपानी, पीपरढाब और पुंदाग के इलाके में बनाया जाएगा। झारखण्ड और छत्तीसगढ़ राज्य मिलकर कैंप स्थापित करेंगे।गौरतलब है कि बीते दिनों सुरक्षाबलों ने बूढ़ा पहाड़ को घेर कर अभियान शुरू किया था।लेकिन बारिश के कारण अभियान को बंद करना पड़ा था।