मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त बड़ी खबर आ रही है सीतामढ़ी से जहां कोचिंग संचालक ने दो सगी बहनों को नशीली पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक मधुबनी जिले के शक्ति थाना क्षेत्र सागरपुर गांव में रहने वाले अनिल कुमार मिश्रा की बेटी प्रभात मिश्रा ने शरद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कोल्हापुर महाराष्ट्र का ऑफिस सीतामढ़ी शहर के शिप्रा गार्डन स्थित एक मकान में किराए पर खोल रखा है। यहां पॉलिटेक्निक की पढ़ाई होती है दोनों दोनों पीड़ित मंगलवार को यहां एडमिशन के लिए आई थी 3 सितंबर को नामांकन होना था। इस दौरान दोनों बहनों की मां के मोबाइल पर ऑफिस के संचालक का फोन आया मंगलवार की सुबह 9:30 बजे दोनों को बुलाया गया यहां तक कहा गया कि नामांकन के संबंध में कुछ बात करनी है। दोनों बहन के 11:00 बजे दिन में घर से संस्था जाने के लिए निकल गई दोपहर 2:00 बजे तक नहीं लौटी प्रभास के मोबाइल पर फोन लगाकर बेटियों के बारे में जानकारी ली थी दूंगा एमआरडी कॉलेज में आचरण प्रमाण पत्र लेने गई है वहीं शाम 4:00 बजे दोनों बहनों के मित्र पप्पू कुमार गौतम कुमार ने परिजनों को फोन कर रेप के बारे में जानकारी दी। आरोपी को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया है पूरे मामले को हर एंगल से देखा जा रहा है।