प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर बरिया पट्टी के बड़ा बहपुरवा में तैनात एक शिक्षक नशे की हालत में मिले। कप्तानगंज के बीईओ ने उन्हें फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी।
बीएसए के निर्देश पर कप्तानगंज के बीईओ आशीष मिश्र ने बृहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर बरियापट्टी के बड़ा बहपुरवा का निरीक्षण किया। बीईओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एक शिक्ष नशे की हालत में मिले। विद्यालय परिसर में गंदगी देखने को मिली। साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होेंने प्राथमिक विद्यालय पृथ्वीपुर का भी निरीक्षण किया। सभी शिक्षक उपस्थित मिले। उन्होंने दो शिक्षकों से निपुण भारत मिशन के बारे में पूछा तो वह नहीं बता पाए। दो शिक्षकों की डायरी जांच की तो उसमें अंग्रेजी, सिखाया आदि शब्द गलत लिखे मिले। उन्होंने डायरी में लिखे गलत शब्दों की फोटो खींची।