एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। ताजा मामला मसौढ़ी के बीचोबीच स्थित गांधी मैदान के पास की है जहां चार मोटरसाइकिल पर आए दर्जनभर अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली चलाकर आसपास के इलाकों में दहशत फैला दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो 5 से 6 राउंड गोली फायरिंग की गई है। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है ।पूरे मामले में पुलिस की मानें तो गोलीबारी की घटना आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हुई है।
फिलहाल पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हालाँकि अभी तक इस बात का पता नहीं चला है की किस बात को लेकर गोलीबारी की गयी है।