अपराध के खबरें

पटना में बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में मची अफरा तफरी, जांच में जुटी पुलिस

संवाद 
 पटना से सटे मसौढ़ी में इन दिनों असामाजिक तत्वों ने पूरे शहर में तांडव मचा रखा है। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। अपराधी आये दिन गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं। 
एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। ताजा मामला मसौढ़ी के बीचोबीच स्थित गांधी मैदान के पास की है जहां चार मोटरसाइकिल पर आए दर्जनभर अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली चलाकर आसपास के इलाकों में दहशत फैला दिया है। 

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो 5 से 6 राउंड गोली फायरिंग की गई है। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है ।पूरे मामले में पुलिस की मानें तो गोलीबारी की घटना आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हुई है। 

फिलहाल पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हालाँकि अभी तक इस बात का पता नहीं चला है की किस बात को लेकर गोलीबारी की गयी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live