मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के समस्तीपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मोहर्रम के दौरान पहले अखाड़ा खेलने को लेकर लीलहौर और और गोरियारी गांव के युवकों के बीच विवाद के बाद हुई मारपीट में जख्मी एक व्यक्ति बुधवार रात मौत हो गई। पुलिस दोनों गांव की स्थिति पर नजर बनाई हुई है। आपको बता दें मोहर्रम के एक दिन पहले रात में गोरियारी के लोग लीलहौर गांव में अखाड़ा खेलने गए थे उसी दौरान दोनों गांव के युवक पहले अखाड़ा खेलने की विवाद को लेकर उलझ गए हैं गोरियारी के गांव के युवकों ने लीलहौर कि युवकों ने पिटाई कर दी। ग्रामीण दोनों गांव के युवकों को शांत करवाया। बुधवार दोपहर लीलहौर गांव निवासी अजीम की मौत हो गई। जनाजा दफन कर लौटने के क्रम में गोरियारी के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इसी दौरान किसी ने कुल्हाड़ी से गणेश जी मुखिया किस सिर पर वार कर दिया। इसमें वह बेहोश होकर गिर गया उसे लोगों ने सिंधिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया पर रात में अधिक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई।