अपराध के खबरें

BPSC 66th Topper List 2022 : ये हैं बीपीएससी 66वीं के टॉपर, देखें लिस्ट

संवाद 

बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 685 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। कुल 689 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा ली गई थी। परीक्षा में वैशाली जिले के सुधीर कुमार ने टॉप किया है। नालंदा के अंकित कुमार दूसरे और अररिया के ब्रजेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
इससे ज्यादा कुछ इसपर चर्चा नही करनी। पिछले दिनों में बिहार में आर्थिक अपराध शाखा के पड़ने वाले छापों में BPSC वालों के कारनामों का खूब पता चलता है। 

रैंक 1- सुधीर कुमार, वैशाली 
रैंक 2- अंकित कुमार, नालंदा
रैंक 3- ब्रजेश कुमार,अररिया
रैंक 4- अंकित सिन्हा, औरंगाबाद 
रैंक 5- सिद्धान्त कुमार , पटना 
रैंक 6-मोनिका श्रीवास्तव , औरंगाबाद
रैंक 7- विनय कुमार रंजन, पटना 
रैंक 8- सदानंद कुमार, पूर्वी चंपारण
रैंक 9- आयुष कृष्णा, मुजफ्फरपुर
रैंक 10- अमर्त्य कुमार आदर्श, अरवल

मिथिला हिन्दी न्यूज सभी 685 सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं, आशा है जनता की सेवा बिना मेवा लिए करेंगे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live