अपराध के खबरें

CBI-ED रेड पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बड़ा बयान, कहा-कुत्तों की तरह पीछे लगा देती है केंद्र सरकार

संवाद 
पटना: आरजेडी नेताओं के घर सीबीआई रेड पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जमकर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जैसी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. इस बीच आरजेडी नेता और बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने सीबीआई, ईडी और आईटी को केंद्र सरकार के लिए काम करने वाली एजेंसी करार दिया. साथ ही मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि बीजेपी इनको कुत्तों की तरह हुला देते हैं.

शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर मधेपुरा जाने के दौरान झंझारपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने बताया कि देश के विकास के लिए शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है. साथ ही चंद्रशेखर ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार के तीन जमाई ईडी आईटी और सीबीआई हैं. इनको कुत्तों की तरह हुला (पीछे लगा देना) देते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि सीबीआई तोता है. 75 वर्षों में सीबीआई आईटी ईडी का गलत उपयोग नहीं किया गया था, जितना अभी किया जा रहा है.

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार दस लाख लोगों को नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार सरकार ने सबसे ज्यादा 51 हजार करोड़ रुपए शिक्षा के लिए दिए हैं, जिसमें 42000 करोड़ वेतन मद में खर्च की जा रही है. उन्होंने शिक्षकों, प्रोफेसरों और कुलपतियों से अपील करते हुए कहा कि 6 से 7 घंटे शिक्षकों को अपने वर्ग में खड़ा होकर क्लास लेनी चाहिए. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिक्षक ऐसा नहीं करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी. वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे शिक्षा का महत्व पता है. मैं स्वयं शिक्षक का पुत्र होने के साथ-साथ शिक्षक हूं. अगर मैं शिक्षा प्राप्त नहीं करता तो मैं चरवाहा का काम करता या खेतों में हल चला रहा होता.

बता दें कि बीते दिनों सीबीआई ने आरजेडी नेता और विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह सहित कई राजद नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है. इस मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर एक बार फिर सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जैसी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. वहीं डिप्टी सीएम ने सीबीआई को चेतावनी देते हुए कहा कि क्या सत्ता में एक ही सरकार रहेगी? संवैधानिक संस्था का दायित्व मिला है तो उसे निभाएं. मेरे पूरे परिवार ने CBI को को-ऑपरेट किया है. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा जमाई को आगे कर रही है. जमाई मतलब ईडी, CBI और इनकम टैक्स. उन्होंने कहा कि 2024 से बीजेपी डर रही है.

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live