मिथिला हिन्दी न्यूज :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार में सियासत गरमा गई है। जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इशारों में बीजेपी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। पूर्व आरसीपी सिंह के ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, विश्वासघाती के मुंह से विस्वासघात शब्द सूट नही करता। नीतिश कुमार जी का फ़ैसला बिहार के लिए ही नही बल्कि देश के लिए संजीवनी है। वहीं अंगद सिंह नाम के यूजर ने लिखा, जदयू अत्यधिक संक्रमित हो चुकी है, जदयू के साथ मिलकर जो भी पार्टी चुनाव लड़ती वह हार जाती। अब जदयू का संक्रमण राजद को भी संक्रमित कर अत्यधिक कमजोर बना डालेगी। अगर रिएक्शन्स पर गौर करें तो बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कि आरसीपी सिंह की इस बात पर तंज कस रहे हैं।