संवाद
पटना: कभी सीएम नीतीश कुमार के खासमखास रहे RCP सिंह जल्द भगवा रंग में रंगने को तैयार हैं. यानी वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. वो पिछले 2 दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. और बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. आरसीपी सिंह चाहते हैं कि उन्हें और उनके समर्थकों को पार्टी में सम्मान मिले तो वह किसी शुभ मुहुर्त में भाजपा का दामन थाम सकते हैं. राज्यसभा नहीं भेजे जाने से नाराज RCP सिंह पहले ही JDU से इस्तीफा दे चुके हैं और अब धीरे-धीरे अपने आप को एक्टिव करने लगे हैं. हालांकि पहले से ही यह उम्मीद जताई जा रही थी कि JDU छोड़ने के बाद RCP सिंह बीजेपी में शामिल होंगे.
आरसीपी सिंह दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ और शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं. मुलाकातों के बाद वह आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल होंगे. अभी भादो चल रहा है. जैसे ही शुभ मुहूर्त होगा, वो भाजपा में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि सबकुछ ठीकठाक रहा तो अगले कुछ दिनों में ही फैसला ले सकते हैं. RCP सिंह के साथ दिल्ली में मौजूद उनके एक करीबी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि भाजपा के वरिष्ठ और शीर्ष नेताओं के साथ उनकी बातचीत जारी है. लेकिन अभी चर्तुमास चल रहा है. इसलिए उन्हें किसी शुभ मुहुर्त का इंतजार है. बताया जा रहा है कि आरसीपी सिंह BJP में अपने लिए सम्मानजनक स्थान तो चाहते ही हैं. साथ ही उन्हें अपने साथ आने वाले 20 से अधिक नेताओं को भी पार्टी में बढ़िया कद और पद की दरकार है.
बता दें कि आरसीपी सिंह कभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद खास थे. इन्हीं नजदीकियों के चलते JDU ने उन्हें राज्यसभा भी भेजा और हाल तक केंद्र में मंत्री भी रहे. बीजेपी की नजदीकी की वजह से JDU ने दोबारा राज्यसभा नहीं भेजा. मजबूरी में आरसीपी सिंह को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा. पिछले दिनों RCP सिंह पर JDU ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. उसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. जदयू की ओर से आरोप लगाया कि आरसीपी सिंह JDU में रह कर BJP के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. जदयू से इस्तीफा देने के बाद आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर अपनी भड़ास निकाली थी. अब वह नीतीश कुमार के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं.