पटना: बिहार में सरकार बदलने और महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार बिहार इंवेस्टर्स मीट (Bihar Investors Meet) का आयोजन हो रहा है. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022 का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे. वहीं इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ भी मौजूद रहेंगे. देश के जाने-माने औद्योगिक समूह मसलन अडानी समूह, माइक्रोमैक्स, डॉलर समूह और मोंटे कार्लो सहित 100 से अधिक प्रतिष्ठित निवेशक इस इन्वेस्टर समिट में भाग लेंगे. समिट की अध्यक्षता उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ करेंगे.
एनडीए सरकार में उद्योग मंत्री के रूप में शाहनवाज हुसैन ने हैदराबाद और दिल्ली में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया था. और कई राज्यों में इसे करने की तैयारी थी. दिल्ली इन्वेस्टर्स मीट में 170 से अधिक उद्योग जगत के दिग्गजों ने भाग लिया था. दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में अडानी, आइटीसी और लूलू ग्रुप समेत कई बड़ी कंपनियों ने बिहार में निवेश का ऐलान भी किया था. अब पटना में इन्वेस्टर्स मीट हो रहा है. उद्योग विभाग की ओर से हो रहे इस आयोजन में बिहार के साथ दूसरे राज्यों के भी उद्योगपति शामिल होंगे. सरकार की ओर से उद्योगपतियों को लुभाने के लिए लगातार कोशिश हो रही है. हालांकि अब महागठबंधन की सरकार है और उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ इसका आयोजन करवा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि समिट के दो सत्र होंगे. सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले पहले प्रश्नोत्तर सत्र में मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, उद्योग विभाग, वित्त विभाग, ग्रामीण विकास विभाग सहित कई विभागों के अफसरों के साथ निवेशकों से चर्चा होगी. इस दौरान निवेशक नीतियों और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में जानकारी हासिल करेंगे. शंकाओं का समाधान करेंगे. वहीं दूसरा सत्र दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ सहित अन्य मंत्री और शीर्ष अफसर मौजूद रहेंगे.
बता दें कि पटना में आयोजित बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022 में आने वाले निवेशकों में अडानी लॉजिस्टिक ग्रुप के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालन पदाधिकारी विक्रम जयसिंघानी, माइक्रोमैक्स बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल मुख्य होंगे. इसके अलावा डॉलर गारमेंट्स के प्रबंध निदेशक विनोद गुप्ता, मोंटे कार्लो ग्रुप के कार्यकारी निदेशक ऋष्रभ ओसवाल भी समिट में शामिल होंगे. इन सभी ग्रुपों ने बिहार में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है. बिहार में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए इस समिट का आयोजन किया जा रहा है.