पप्पू कुमार पूर्वे
झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत संग्राम पंचायत के तुलापतगंज बाजार में पॉलिटिकल छात्रावास के सामने श्री श्री 108 नवयुवक गणेश पूजा समिति के द्वारा धूमधाम से आयोजित किया गया है। पूजा 31 अगस्त 2022 को कलश शोभायात्रा से शुभारंभ हुआ, पूजा चार दिवसीय है। भक्तों के लिए प्रतिदिन संध्या को विभिन्न कलाकारों के द्वारा कीर्तन एवं भक्ति जागरण का आयोजन भी किया गया है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए अगल बगल के पंचायत से आते है।नवयुवक पूजा समिति द्वारा इसी वर्ष गणेश पूजा इतने भव्य स्वरूप में आयोजन किया गया है। ग्रामीणों में काफी हर्षोल्लास के माहौल है। पूजा कमिटि के अध्यक्ष शिवनाथ पूर्वे ने बताया कि इस वर्ष हमारी कमिटि ने पूजा प्रारंभ किया है, आने वाले समय मे और भी धूमधाम से पूजा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 04 सितम्बर को भव्य झाँकी के साथ प्रतिमा को जल प्रवाह किया जाएगा। समस्त ग्रामीणों के द्वारा पूजा कमिटि को हमेशा सहयोग करने की बात कही। अध्यक्ष ने पूजा कमिटी के सदस्यों एवं ग्रामीणों का आभार जताया।नवयुवक पूजा कमिटी के उपाध्यक्ष शंकर पोद्दार की उपस्थिति काफी सराहनीय रही। पूजा में कोषाध्यक्ष सुमन पूर्वे, सचिव सतीश साह, सदस्य शम्भु महतो, चन्दन गुप्ता, सुरेश साह, राकेश, अभिजीत, अमित पूर्वे, एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।