संवाद
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनने वाले आयुष्मान कार्ड को बनाने की गति को तेज करने के लिए अब विशेष अभियान (Special Campaign) चलाया जाएगा. योगी सरकार द्वारा स्वस्थ प्रदेश-खुशहाल प्रदेश के तहत 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा. जिसके बाद प्रदेश के हर जरूरतमंद को 100 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलेगा. बता दें कि 23 सितंबर को योजना के 4 वर्ष पूरे होंगे. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया कि पखवाड़े के तहत निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. आशा बहनों द्वारा गांवों व वॉर्डों के चिह्नित परिवारों को कैंप स्थल की जानकारी दी जाएगी. कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, परिवार का राशन कार्ड/ परिवार रजिस्टर की फोटोकॉपी लाना जरुरी होगा.