मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में पहली बार महापौर (मुख्य पार्षद) और उप महापौर (उप मुख्य पार्षद) पद के लिए सीधे होने वाले चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को आरक्षण तय कर दिया है। पहले चरण में आयोग ने 19 नगर निगम और 88 नगर परिषद का आरक्षण तय किया है। साथ ही 154 नगर पंचायतों के लिए मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के आरक्षण का निर्धारण कर दिया गया है। आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है। अब यह संभावना भी प्रबल हो गई है कि आयोग शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम भी घोषित कर देगा।
भागलपुर-पिछड़ा वर्ग महिला
मुंगेर-अनारक्षित
मुजफ्फरपुर-पिछडा वर्ग
मधुबनी-अनारक्षित
मोतिहारी-अनारक्षित
समस्तीपुर-अनुसूचित जाति महिला
सहरसा-अनारक्षित
सासाराम-अनारक्षित महिला
सीतामढ़ी-अनारक्षित
पटना-अनारक्षित महिला
आरा-अनारक्षित महिला
कटिहार-अनुसूचित जाति
छपरा-अनारक्षित
दरभंगा-अनारक्षित महिला
पूर्णिया-अनारक्षित
बेगूसराय-अनारक्षित महिला
बेतिया-अनारक्षित महिला
बिहारशरीफ-पिछड़ा वर्ग