संवाद
चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर, फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहा "युवाओं की पाठशाला" के शिक्षकों में से श्रेष्ठ ६ शिक्षकों को सी.के.एन.के.एच. श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया जाएगा। इनमें है अन्जूम उल नेछा ( जम्मू-कश्मीर), रोहित कुमार राइदास ( बिहार), विवेक कुमार ( बिहार), वेबी कुमार ( बिहार), दीपान्जली कोइरी ( असम), रतन तेलेन्गी ( असम) ।
एक बयान में फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के प्रमुख गोरी गोगोई महाशया ने बताया कि फाउंडेशन के सदस्यों के साथ साथ अन्य समाज सेवी संस्थाओं के ओर ४ सदस्यों को सी.के.एन.के.एच. श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया जाएगा । उनमें है संगीता रानी जी, डॉ अनिल रामदास बारी जी, पाठान फिरोज खान जी, एवं राकेश जोशी जी।