संवाद
दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में नेपाली शराब शहर की ओर जा रही है। पुलिस ने नाकेबंदी कर स्कॉर्पियो गाड़ी जो दिल्ली नंबर है। डीएल 9 सीजी 6565 आजम नगर स्थित राधारानी स्कूल के पास रोककर जांच की गई, तो 2400 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने बताया कि स्कॉर्पियो के अंदर कई बॉडी में शराब बोतल रखी गई थी।
पुलिस को आते देख शराब माफिया गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। हालांकि शराब माफिया की पहचान गुड्डू महतो नामक व्यक्ति के रूप में की गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले कोरियर से भेजे गए शराब की भी बरामदगी हुई थी। शराब बनाने वाले शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं पुलिस के द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ छापामारी में शराब कारोबारियों की नींद उड़ा दी है। पिछले कई घंटों के अंदर 180 एमएल के 802 विदेशी शराब के टेट्रा पैक बरामद किया गया है। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अलीनगर में घर बनाकर रह रहे कमतौल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी शम्भु ठाकुर के बंद घर से शराब की बरामदगी हुई है। शम्भु ठाकुर के विरुद्ध मामला दर्ज कर कारवाई की जा रही है।