अपराध के खबरें

हिसुआ नगर परिषद की बदलेगी सूरत, एक साथ 25 योजनाओं का हुआ शिलान्यास• 1.5 करोड़ की योजनाओं का विधायक नीतू कुमारी ने किया शिलान्यास

नवादा से आलोक वर्मा की रिपोर्ट 

हिसुआ (नवादा )अब हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र की सूरत बदलेगी, इसके लिए नगर परिषद क्षेत्र के 25 योजनाओं का एक साथ शुभारंभ किया गया है,जिसपर डेढ़ करोड़ की लागत खर्च किए जाएंगे। हिसुआ विधायक नीतू कुमारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने विधिवत पहले फीता काटकर एवं बाद में फीता खींचकर शिलान्यास किया। गुरुवार को हिसुआ प्रोफेसर कॉलोनी स्थित बिस्कोमान भवन के नजदीक एक कार्यक्रम आयोजन कर इसका शिलान्यास कार्य शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है। नगर विकास एवं आवास विभाग के षष्टम वित्त आयोग के तहत हिसुआ नगर परिषद की कई योजनाओं को एक साथ भूतल पर उतारने की शुरुआत की गई। नगर के कई रास्ते जहां बारिश में जलजमाव की स्थिति दिखती थी उसे चिन्हित कर नाली-गली, पीसीसी एवं आरसीसी के लिए चयत कर कार्य की शुरुआत की गई। वार्ड नंबर 9 के जयप्रकाश नगर में रमेश सिंह के घर से मुरारी सिंह के घर तक नाली ढक्कन निर्माण कार्य एवं आरसीसी, नाली स्लैब निर्माण का कार्य, वार्ड एक भूलन बिगहा में गौरैया स्थान से महावीर यादव के घर होते हुए रामविलास यादव के घर तक पाइन तथा ढक्कन युक्त नाली निर्माण का कार्य, वार्ड नंबर 7 न्यू कॉलोनी में नीरज कुमार के घर से चुन्नी सिंह के घर होते हुए अरुण सिंह के घर तक पाइन तथा ढक्कन निर्माण आदि जैसे 25 योजनाओं को एक साथ हरी झंडी दिखाई गई। मौके पर कांग्रेस युवा नेता एवं समाजसेवी शेखर सिंह उर्फ पप्पू सिंह, विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल, अरविंद कुमार चंद्रवंशी , उप प्रमुख पुकार सिंह, चीकू कुमार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अरुण सिंह, धनंजय कुमार, संजय यादव, रैशन, जेई सुबोध कुमार, अशोक सिंह  आदि मौजूद थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live