मिथिला हिन्दी न्यूज :- लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 25 सितंबर को दिल्ली में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की सोनिया गांधी से मुलाकात हो सकती है. बताया जा रहा है कि इसी दिन हरियाणा के फतेहाबाद में चौधरी देवीलाल की जयंती के मौके पर रैली में नीतीश कुमार शिरकत करेंगे. इसमें विपक्षी एकता को दिखाने की पूरी कोशिश की जाएगी. सूत्रों से खबर है कि इस रैली के बाद उसी दिन शाम को 6 बजे सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर नीतीश कुमार की उनसे मुलाकात होगी. इस दौरान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी उनके साथ रहेंगे.विदित हो कि साल 1989 में चौधरी देवीलाल ने अपने 75वें जन्मदिवस के अवसर पर पहली बार नई दिल्ली के वोट क्लब पर विपक्षी एकजुटता के लिए विशाल ‘सम्मान दिवस’ रैली का आयोजन किया था। इसके बाद इनेलो के तत्वावधान में हर साल सम्मान दिवस रैली का आयोजन होता आ रहा है। अब 33 साल बाद चौधरी अभय सिंह चौटाला फतेहाबाद की रैली में 11 राज्यों के विपक्षी दलों के बड़े नेताओं को एक मंच पर लाकर इतिहास दोहरा रहे हैं।फतेहाबाद की रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल होंगे। बिहार से जनता दल यूनाइटेड (JDU) से केसी त्यागी (KC Tyagi) व आरजेडी से पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Sharad Yadav) भी शामिल होंगे। इनेलो के हरियाणा प्रदेश कार्यालय सचिव नछतर सिंह ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सरकारी विमान से सिरसा पहुंचेंगे। उन्हें अभय चौटाला (Abhay Chautala) रिसीव करेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से फतेहाबाद जाएंगे।