मिथिला हिन्दी न्यूज :-सीतामढ़ी में जाली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में नेपाली दंपती को गिरफ्तार किया गया है। जाली नोट बनाने के उपकरण, केमिकल, भारतीय और नेपाली रुपए भी जब्त किए गए हैं। दंपती के पास से लोडेड पिस्टल भी बरामद किया गया है। पुलिस ने 11 लाख 66 हजार रुपए से ज्यादा के नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा निवासी वारिस मियां और दरभंगा जिला के जाले थाना के रेवढा निवासी नेयाज अहमद के रूप में हुई है.