बिहार के जिला सीवान में ओपी थाना क्षेत्र के चांप ढाला ओवर ब्रिज पर बुधवार देर रात ट्रक और बाइक की भीषण सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मरने वालो में एक महिला भी शामिल है। बाइक पर कूल तीन लोग सवार थे जिसमे तीसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।घटना के संबंध में बताया गया कि, तीन लोग एक ही बाइक पर सवार होकर सराय ओपी थाना क्षेत्र के वैशाखी से हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बडरम में रहने वाले रिश्तेदार रामसेवक के यहां जा रहे थे। तभी ओवरब्रिज पर लगे एक ट्रक से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे घटनास्थल पर ही 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में तीसरे व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनने के बाद उन्हें आनन-फानन में सीवान के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया और बाद में उसे पटना के PMCH रेफर कर दिया गया है।