पटना की बिहटा में बालू माफिया में सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई है। अवैध बालू खनन के वर्चस्व को लेकर गुरुवार को गोलियां चली हैं। मामला बिहटा-मनेर सीमा सोन तटवर्तीय क्षेत्र अमनाबाद एवं कटेसर का है। इसमें चार लोगों की मौत की खबर आ रही है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार किया है। इधर, गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में दहशत है।घटना के बारे में पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है- पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने अभी तक कोई शव बरामद नहीं किया है. स्थानीय लोग और नाविकों ने अभी तक किसी की मौत के बारे में नहीं बताया है, उन्होंने कहा कि बिहटा थानेदार को मौके पर भेजा गया है. छानबीन पूरी होने के बाद ही यह पता चलेगा कि घटना हुई है या नहींबिहार में सरकार ने बालू खनन पर रोक लगा रखी है. इसके बाद भी सोन नदी से बालू का अवैध खनन जारी हैं. इसको लेकर बालू माफिया और अपराधियों के बीच आए दिन गोलीबारी की घटना होते रहती है. पटना पुलिस बालू के अवैध खनन और इसपर वर्चस्व को लेकर हो रही लड़ाई पर लगाम लगाने में पहले भी नाकाम रही है और अब बुधवार को गोलीबारी का मामला सामने आया है