संवाद
दुर्गा पूजा के त्योहारी मौसम में बिहार के छपरा से दर्दनाक खबर है। एक अनियंत्रित कार ने पूजा में पंडाल की सजावट कर रहे 6 लड़कों को अनिंत्रित कार ने कुचल दिया जिसमें, दो की मौत हो गई 4 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2 को रेफर कर दिया गया है। घटना के विरोध में लोगों ने कई घंटों तक सड़क जाम रखा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई एवं मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। हादसा छपरा-सिवान मेन रोड पर रिविलगंज थाना क्षेत्र के मेथावलिया गांव के पास की है।मृतकों और घायलों की पहचान हो गई है। मृतकों में मेथावलिया निवासी सोहित कुमार, पिता नागेंद्र राय, 11 वर्ष और कृष कुमार, पिता सुरेश राय, 8 वर्ष शामिल हैं। वहीं घायलों मैं रोहित कुमार, 13 वर्ष, पिता जितेंद्र सिंह, विकी कुमार, 12 वर्ष, पिता महेश सिंह की हालत गंभीर है।