पप्पू कुमार पूर्वे
मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड के बेलही दक्षिणी पंचायत के भेलवा टोला निवासी मोहम्मद कैशर हसन के पुत्र मोहम्मद आफताब आलम ने पोलटेकनिक परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है।मो आफताब आलम का दादा सेवानिवृत्त शिक्षक मो नूर हसन मध्य वर्गीय परिवार से आते हैं। मो आफताब आलम की प्राथमिक शिक्षा घर से ही दादा मो नूर हसन के द्वारा कराया गया। आफताब आलम होनहार होने पर दादा के द्वारा शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया और आफताब आलम को पोलटेकनिक काॅलेज कटिहार में नामांकन कराया और वर्ष 2019-21 में आफताब आलम ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। आफताब आलम के सफल होने पर गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। आफताब आलम का इच्छा आई एस बन कर देश और समाज की सेवा करना है। आफताब आलम का बङा भाई हरियाणा में इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं।