पप्पू कुमार पूर्वे
मधुबनी जिला के जयनगर शहर के कमला रोड में विगत लगभग 70 वर्षों से इंद्र पूजा का आयोजन किया जाता रहा है। इंद्र पूजा समिति के संरक्षक अशोक पासवान, अध्यक्ष शम्भू साह, भूषण सिंह एवं अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित और फीता काटकर इंद्र मेला का उद्धघाटन किया गया।वहीं, पूजा कमेटी की ओर से अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।जानकारी देते हुए मुख्य संरक्षक अशोक पासवान ने बताया कि मैं पिछले 32 सालों से पूजा अयोजन करता आ रहा हूँ, आगे भी जयनगरवासियों के सहयोग से यह पूजा और इसमें लगाए जाने वाला मेला लगता रहेगा।इस मौके पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह,कैट के अध्यक्ष प्रीतम बैरोलिया,रंजीत गुप्ता ,राजेश सिंह,अनुरंजन सिंह,सुरेंद्र महतो,अजय कापड़,मनोज पासवान, रूपेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।