मिथिला हिन्दी न्यूज :- पिछले कुछ समय से एयरलाइन्स कंपनियों से जुड़ी शिकायतें लगातार सामने आरही है। ये सभी शिकायतें कुछ गिनी चुनी एयरलाइन कंपनी से ही सामने आ रही है। कभी फ्लाइट के ख़राब हो जाने की, कभी इमर्जेंसी लैंडिंग की तो कभी फ्लाइट से यात्री पर पानी टपकने की। जिन एयरलाइन से जुड़ी शिकायतें सामने आरही है। उनमें Indigo एयरलाइन का नाम भी शामिल है। वहीं, अब Indigo के खिलाफ एक और शिकायत सामने आई है कि, शिकायत यह है कि, Indigo के कर्मचारी ने मिथिला की बेटी फेमस सिंगर 'मैथिली ठाकुर' के साथ दुर्व्यहार किया है। इस बारे में शिकायत उन्होंने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट द्वारा की है।बताया जा रहा है कि लगेज को लेकर इंडिगो के कर्मचारी मैथिली ठाकुर से गलत ढंग से पेश आए. मैथिली ने अपने ट्वीट में जीएस तेजेंद्र सिंह के बारे में लिखा है कि उन्होंने बहुत अशिष्ट व्यवहार किया. मैथिली ने यह भी लिखा कि आज के इस अशिष्ट व्यवहार ने मुझे दुविधा में डाल दिया है कि क्या अब इस एयरलाइन से मुझे यात्रा करनी चाहिए?