अपराध के खबरें

बिहार में चार साल की बच्ची स्कूल से अगवा, सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध की तलाश

संवाद 


कैमूर के रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित एक स्कूल से चार साल की बच्ची को अगवा कर लिया गया। अगवा बच्ची गोल्डी अरुण कक्षा (एलकेजी) की छात्रा है। गुरुवार को क्लास लगने से पहले ही संदिग्ध व्यक्ति द्वारा बच्ची को अगवा करने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बच्ची रामगढ़ के फर्नीचर व्यवसाई नन्दू सिंह की पुत्री बताई जाती है। एसपी राकेश कुमार, डीएसपी फैज अहमद व थानाध्यक्ष रामकल्याण यादव पुलिस बल के साथ स्कूल पंहुचे। संदेहास्पद स्थिति में बच्ची के स्कूल से गायब होने की घटना की गहराई से पड़ताल शुरू की। इस दौरान पुलिस अफसरों ने अरुण कक्षा की गोल्डी के सहपाठी दोस्तों व हेडमास्टर व शिक्षकों से भी बातचीत कर जानकारी ली। बच्ची के पिता नन्दू सिंह व मां रागिनी सिंह से भी एसपी ने पूछताछ की। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live