मिथिला हिन्दी न्यूज :- अगले महीने प्रस्तावित नगर निकायों के चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग 261 नगर निकायों में आरक्षण का काम को हर हाल में इस सप्ताह में पूरा करने की कवायद में जुटा है। प्रमंडल स्तर पर वार्ड आरक्षण को लेकर दी गई स्वीकृति में कई त्रुटियां रह गई थीं, आयोग इन्हें दूर करने में जुटा है। आरक्षण का कार्य पूरा होते ही इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार नगर निकाय चुनाव में मेयर का आरक्षण पिछले आरक्षण के अनुसार ही होगा , इसलिए पटना में इस बार भी मेयर और उप मेयर के पद पर महिला का ही चुनाव हो पाएगा . उप मेयर के लिए पहले आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं था . इस बार नए तरीके से आरक्षण का रोस्टर तैयार किया जा रहा है .आरक्षण की जो व्यवस्था इस बार लागू होने की बात सामने आ रही है उसके मुताबिक मेयर पद के लिए पिछली बार की तरह ही आरक्षण की व्यवस्था लागू की जाएगी . मेयर पद के लिए पटना , बिहार शरीफ , आरा , दरभंगा में अनारक्षित महिला का सीट रिजर्व होगा . बेगूसराय अनारक्षित सीट होगा , गया अनुसूचित जाति अन्य , भागलपुर ओबीसी महिला का सीट मुजफ्फरपुर ओबीसी अन्य का सीट , मुंगेर अनारक्षित सीट , पूर्णिया , कटिहार , छपरा में अनारक्षित अन्य का सीट रिजर्व होगा .