बिहार की राजधानी में पटना में विद्युत कर्मियों का स्वागत एक गांव में झाड़ू से किया गया. कर्मचारियों को बिक्रम के गांव में स्मार्ट मीटर लगाना महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि मामला बिक्रम थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा के पास का है. स्मराट मीटर लगाने गए कर्मचारियों का पहले महिलाओं को साथ तीखा नोक झोंक शुरु हुआ. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि महिलाओं ने घर से झाड़ू निकाल लिया और विद्युतकर्मियों को भगाना शुरू कर दिया. मामले में अभी तक थाने में शिकायत दर्ज हुई है.मीटर लगाने गए कर्मचारियों ने गांव के लोगों को मीटर की खासियत बतायी. इसके बाद उन्होंने मीटर के चार्ज और अन्य नियम बताए. इसके बाद महिलाएं भड़क गयीं. महिलाओं का कहना था कि वो गरीब हैं, मजदूरी करके जीवन यापन कर रही हैं. इसके बाद भी हमलोग नियमित बिजली बिल जमा कर रहे हैं. गांव के सभी घरों में डिजिटल मीटर लगा हुआ है. इसके अनुसार बिल का भुगतान किया जाता है. गांव में लोगों को औसत 200 से 300 रुपये का बिजली बिल आता है. स्मार्ट मीटर काफी तेज चलता है. ऐसे में उनका बिल काफी ज्यादा आएगा.