मिथिला हिन्दी न्यूज :- नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हुई बारिश ने बिहार में परेशानी बढ़ा दी है. गंडक, बागमती व कोसी समेत कई छोटी नदियों में भी उफान है. स्थिति यह है कि गंडक नदी का जलस्तर अब भी तीन लाख क्यूसेक से नीचे नही उतरा है. वाल्मीकि नगर गंडक बराज से तीन लाख क्यूसेक पानी क़ा डिस्चार्ज गंडक नदी में हो रहा है. मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक करीब 12 घंटे में ही तीन लाख क्यूसेक का डिस्चार्ज गंडक में हुआ. दरअसल, नेपाल में लगातार बारिश हो रही है और इस कारण जलस्तर में अब भी गिरावट नहीं दर्ज की गई है.राज्य के 12 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। नदियों की निगरानी और कड़ी कर दी गई है। बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, खगड़यिा, मधुबनी, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल और वैशाली में नए स्थानों पर नजर रखी जा रही है।