अपराध के खबरें

एक सितंबर से सात सितंबर तक काली पट्टी बांधकर करेंगे काम सिंगल विंडो ऑपरेटर कैप्शन काली पट्टी बांधकर काम करते ।

 संजय वर्मा



नवादा : नवादा शहर में बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर व मल्टीपरपस असिस्टेंट संघ के नवादा इकाई द्वारा अपनी मांगों को लेकर 1 सितंबर से कार्यालय में काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे संघ के जिला अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बिहार विकास मिशन के द्वारा सभी एसडब्ल्यूओ की मांगों को पूरा नहीं किए जाने के कारण राज्य के सभी जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के एसडब्ल्यूओ काली पट्टी लगाकर विरोध कर करेंगे काम  संघ के सदस्य 1 सितंबर से 7 सितंबर तक काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे जिला संघ के मीडिया प्रभारी शशि भूषण ने बताया कि बिहार विकास मिशन से अपील की गई है। कि हम सभी कर्मी की स्थिति पर विचार किया जाए, जिसमें 5 सूत्री मांग है कि मुख्यमंत्री के द्वारा गठित उच्चस्तरीय जांच कमेटी के द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में नियोजित एसडब्ल्यूओ के लिए की गई अनुशंसा को लागू किया जाए मानदेय बढ़ोत्तरी महंगाई के अनुसार एसडब्ल्यूओ के वर्तमान मानदेय में कम से कम दस हजार की बढ़ोत्तरी की जाए उन्होंने बताया कि एसडब्ल्यूओ को स्थानांतरण उनके गृह जिला से निकटवर्ती जिले में की जाए जिसमें वे कार्यालय कार्य-कर्तव्य के साथ पारिवारिक दायित्वों को पूरा करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ कर सकें मौके पर धीरज कुमार तिवारी तपन कुमार सिंह सचिव संघ संचालक नजमी इमाम इत्यादि मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live