अनूप नारायण सिंह
मधुबनी जिला के जयनगर में गणेश चतुर्थी पर्व श्रद्धा एवं भक्तिभाव से मनाया जा रहा है।गणेश महोत्सव को लेकर महादेव स्थान मन्दिर के बगल में गणेश पूजा को लेकर आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया।यहां बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष श्रद्धालु भगवान गणेश की पूजा अर्चना के लिए उमड़े।गणेश महोत्सव को लेकर भगवान गणेश की प्रतिमा का अभिषेक कर उसे बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया।मंदिर के आसपास मेले जैसा नजारा दिख रहा है।मंदिर के आसपास फूलमालाओं, प्रसाद, खिलौनों और गुब्बारों की दुकानें सजी हुई है।गणेश चतुर्थी को सालभर के चतुर्थियों में सबसे मत्विपूर्ण माना जाता है।इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से घर में सुख,समृद्धि और सम्पन्नता आती है।मान्यता के अनुसार इस दिन व्रत रखने से भगवान गणेश भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।इस मौके पर गणेश पूजा समिति महादेव स्थान जयनगर के अध्यक्ष शंकर कुमार,सचिव गोपाल श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष शशि कुमार,सदस्य नवल कुमार साह,प्रमोद साह,पंकज गुप्ता,गोलू साह,राजीव नायक,अमित कुमार,सुमित साह, नवीन कुमार,संतोष साह सहित अन्य मौजूद थे।