नवादा से आलोक वर्मा
हिसुआ (नवादा): नगर परिषद हिसुआ स्थित निमार्णाधीन जरासंध सेवा समिति भवन में चंद्रवंशी समाज की एक बैठक आयोजित किया गया । बैठक में समाज मजबूती ,भवन निर्माण एवं जरासंध पूजा को लेकर विचार विमर्श किया गया । बैठक की अध्यक्षता विजय चन्द्रवंशी ने किया । उन्होंने बताया कि यह जरासंध महोत्सव के साथ -साथ पूजनोत्सव में पारिवारिक मिलन समाहरोह भी किया जाएगा। बैठक में सामाजिक चर्चा और कहां क्या कमियां है उसपर सभी लोगों ने अपना विचार दिया । समिति के लोगों ने कहा कि जरासंध भवन अभी अर्धनिर्मित है, जिससे सबके आर्थिक सहयोग से पूरा करना है । इसको लेकर उपस्थित लोगों ने राय दिया । समाजसेवी अरविंद चंद्रवंशी ने कहा समाज को हर क्षेत्र में आगे रखना है । शिक्षा के क्षेत्र हो या राजनीति के क्षेत्र , हर क्षेत्र में हमारे समाज के लोग आगे रहे इसके लिए हम सभी को एकजुटता का परिचय देना होगा । समाज की बैठक में समाज के हर मुद्दों पर चर्चा कर कमियों को दूर करना है । बैठक की समाप्ति के बाद शुक्रवार को समाज ने युवक प्रिंस कुमार को व्रजपात से मृत्यु हुई थी जिसको लेकर शोकसभा का आयोजन भी किया गया । बैठक में उपस्थित उपेंद्र चन्द्रवंशी , अरविंद चन्द्रवंशी, दोना पैक्स अध्यक्ष सपन कुमार चंद्रवंशी उर्फ पप्पू , अमर नाथ प्रसाद गुड्डु , अजय कुमार ,उदय भारती , प्रदीप कुमार पारो, रौशन कुमार , कौशल कुमार, बबलू कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद विनोद कुमार , अजय सिंह , आलोक वर्मा आदि ने अपना विचार दिए और समाज की एकजुटता बनाए रखने पर बल दिया ।