बक्सर जिले के चौगाई प्रखंड के नाप पंचायत के पुरैना गांव के इस वीडियो में दूल्हे ने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि आजादी के 73 साल बाद भी इस गांव में पक्की सड़क नहीं बन सकी है, नतीजन बारिश होने पर कोई भी इंसान गाड़ी से चाहकर भी नहीं कहीं आ जा नहीं सकता. दूल्हा सीडू ने बताया कि मैंने अपने जन्म से इस गांव में सड़क नहीं देखी है. यही कारण है कि बारिश के बाद कीचड़ और मिट्टी के कारण मुझे ब्याह करने भी किसी के कंधे पर सवार होकर जाना पड़ रहा है।
दूल्हा न तो घोड़ी पर सवार हुआ और न ही किसी कार या गाड़ी पर जानें पूरा मामला
0
September 30, 2022