एसएसपी ने दोनों को किया निलंबित विभागीय कार्रवाई का दिया निर्देश
दरभंगा। पार्टी कर रहे दो एएसआई को शराब के नशे में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों एएसआई बहादुरपुर थाना में पदस्थापित हैं। थाना परिसर के आवास में मंगलवार को दोपहर के 3 बजे पार्टी कर रहे थे। वहीं नशे में दोनों हंगामा कर रहे थे, उसी दौरान किसी व्यक्ति ने एसएसपी अवकाश कुमार को सूचना दे दी कि शराब के नशे में दो पुलिस कर्मी हंगामा कर रहे हैं। गिरफ्तार किए गए एएसआई मनोज कुमार राम और उपेंद्र प्रसाद विद्यार्थी बताए जाते हैं।
एसएसपी ने सदर एसडीपीओ अमित कुमार एवं यातायात डीएसपी विजय पासवान को बहादुरपुर थाना भेजकर उसके आवास में छापामारी करवा कर दोनों को गिरफ्तार करवाया। ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन उपेंद्र प्रसाद विद्यार्थी का 196 एवं मनोज कुमार राम का 176 प्रतिशत पाया गया। एसएसपी ने बताया कि एसडीपीओ अमित कुमार के जांच में दोनों एएसआई द्वारा शराब पीने की पुष्टि हो गई है। तत्काल दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं विभागीय कारवाई के लिए निर्देश दिया गया है।