मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के 18 जिलों में जमीन की सर्वे का काम खत्म हो गया है. भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने राजधानी पटना समेत प्रदेश के 18 जिलों में विशेष सर्वेक्षण और बंदोबस्त का काम खत्म कर दिया है. बीते दिनों भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के सर्वे के पहले किए जाने वाले कामों को पूरा कर लेने का निर्देश दिया था. बता दें कि जिन जिलों में जमीन का सर्वे के लिए , वहां निदशालय द्वारा शिविर लगाया गया . बता दें कि सर्वे के पहले चरण में 20 जिलों में कार्य शुरू किया गया था. हालांकि, इन जिलों में सर्वे का काम लगभग पूरा होने के बाद सरकार ने बचे हुए 18 जिले यथा- पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, कैमूर, बक्सर, वैशाली, रोहतास, भोजपुर, सारण, दरभंगा, औरंगाबाद, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, समस्तीपुर व नवादा में भी विशेष सर्वेक्षण और बंदोबस्त का काम खत्म कर दिया है.
बता दें कि हर एक अंचल में सार्वजनिक स्थानों पर कैंप लगाकर सर्वे शुरू किया गया था . कैंप में उन लोगों से उनके जमीन के कागजात मांगे थे , जो जमीन पर मालिकाना हक का दावा करेंगे. इसके बाद कागजों की जांच कर जमीन उनके नाम पर चढ़ा दिया जाएगा. इस काम को करने के लिए कैंप में स्पेशल कानूनगो और अमीन की तैनाती की गई थी . सर्वे के दौरान आम लोगों से सरकारी सार्वजनिक जमीन के संबंध में भी जानकारी ली थी . साथ ही सभी प्रकार के जमीनों की सर्वे की गई थी . ऐसे में ये स्पष्ट है कि जमीन से जुड़े सभी मसलों का निपटारा सर्वे के दौरान किया गया।