समस्तीपुर :- समस्तीपुर में शराब कारोबारियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। तभी तो शराब कारोबारी पुलिस को चुनौती देते हुए इस अवैध कारोबार में जुटे हुए हैं। शराब कारोबारियों का मनोबल इतना बढ़ा है कि इसकी सूचना देने वालों पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला करने से भी गुरेज नहीं करते।
ताजा मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मथुरापुर का है जहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक की पहचान धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में जख्मी युवक का बताना है कि घर के पास कुछ लोगों के साथ बातचीत कर रहा था। तभी वहां 8 से 10 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान अपराधियों ने उसके ऊपर पिस्टल से फायरिंग कर दी। जिसके बाद किसी तरह जान बचाकर पास के स्कूल में जा छिपा। ग्रामीणों को जुटता देख सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि पुलिस अधिकारी फिलहाल इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।