सीतामढ़ी के रीगा में विक्षिप्त महिला की जमकर पिटाई,ग्रामीणों ने बच्चा चोर की अफवाह फैला कर महिला की पिटाई, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पागल बता कर महिला को छोर दीया, पुनः पुलिस को जाते ही ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता बीकू पासवान एवं अन्य लोगों की मदद से बच सकी महिला की जान, जैसे तैसे भीड़ के चंगुल से महीला को छुड़ाकर पहुंचाया सुरक्षित स्थान, इससे पूर्व ईसी महिला को सीतामढ़ी के मेहसौल में भी बच्चा चोर की अफवाह फैला कर आज ही के दिन किया था पिटाई, मामला रीगा थाना क्षेत्र के मिल चौक के समीप की।